सांगवी में सोलंकी ज्वेलर्स का भव्य शोरूम उद्घाटित
गणपति चौक में हुआ शुभारंभ : मुख्य मार्केट में 3500 स्क्वेयर फीट पर बना है दो मंजिला एसी शोरूम
सांगवी, 6 अक्टूबर (आ.प्र.)
सांगवी के मुख्य मार्केट में 3500 स्क्वेयर फीट पर बने सोलंकी ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का उद्घाटन गत दिन संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजित शानदार समारोह में पिंपरी-चिंचवड़ शहर के प्रतिष्ठितों ने उपस्थिति दर्ज कराई. शहर में भव्य शोरूम की कमी थी, जो सोलंकी ज्वेलर्स ने पूरी कर दी है. इस शोरूम में 5000 से ज्यादा सोने-चांदी के डिजाइंस एक ही छत के नीचे देखने को मिल रहे हैं. शॉपिंग हेतु आए ग्राहकों ने इसका खूब लुत्फ उठाया.
सांगवी के गणपति चौक में इस दो मंजिले भव्य व आकर्षक सोलंकी ज्वेलर्स के शोरूम की विशेषता यह है कि यहां सोने और चांदी के अलग-अलग शोरूम्स हैं. दशहरा दिवाली के त्यौहार तथा शादी के सीजन को देखते हुये यहां गहनों की विभिन्न वैरायटीज् उपलब्ध कराई गयी हैं. अभी नये सीरियल में दिखाये जाने वाले सुंदर और आकर्षक गहनों के डिजाइंस भी उपलब्ध है.
भोसरी में शुरुआत करने के बाद सांगवी में आये सोलंकी ज्वेलर्स ने कम समय में ही ग्राहकों का विश्वास हासिल किया. ग्राहकों को संतोष और शुद्ध सोना देने की जिम्मेदारी समझकर सोलंकी की सेवा देने की पद्धति ग्राहकों को भा गई है. सोलंकी ज्वेलर्स के शोरूम में केडीएम के गहने उपलब्ध हैं. इनमें महिलाओं के लिये मंगलसूत्र, नेकलेस, कंगन सहित विभिन्न प्रकार के गहनों की भरमार है. वहीं पुरुषों के लिये चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट सहित अन्य चीजें भी उपलब्ध है. युवा वर्ग को ध्यान में रखकर विभिन्न व नवीनतापूर्ण गहने भी पेश किये गये हैं. ग्राहक सांगवी में उद्घाटित इस दो मंजिले एसी शोरूम के पहले ही दिन प्रेम में पड़े. इससे उद्घाटन के दिन सुबह से ही शॉपिंग हेतु ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस समय प्रत्येक खरीदी पर जबर्दस्त छूट मिलने से ग्राहकों ने इस स्कीम को भी बड़े पैमाने पर रिस्पांस दिया. ग्राहकों के द्वारा मिल रहे शानदार रिस्पांस और सोलंकी ज्वेलर्स पर दिखाये गये उनके विश्वास के लिये सोलंकी ज्वेलर्स के डायरेक्टर कनकराज सोलंकी, मदन सोलंकी, अशोक सोलंकी, मुकेश सोलंकी, मयूर सोलंकी, राहुल सोलंकी, हिमांशू सोलंकी और मेहुल सोलंकी ने ग्राहकों को धन्यवाद दिये.