लॉकडाउन से अक्षय तृतीया के बिजनेस पर बड़ा असर
पिंपरी, 25 अप्रैल (आ.प्र.) सोने की खरीदी के बिजनेस में वर्ष भर में अक्षय तृतीया एक बड़ा मौका होता है, क्योंकि अक्षय तृतीया को साढ़े तीन मुहूर्त में से एक समझा जाता है. इस दिन थोड़ा सा भी सोना खरीदने की बड़ी परंपरा है. यही वजह है कि अधिकांश लोग इस दिन सोने की खरीदी करते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से शहर में लॉकडाउन लागू होने से पूरा बिजनेस बंद है. इससे सर्राफा बिजनेस को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. पिंपरी-चिंचवड़ में छोटे-बड़े 500 ज्वैलरी शॉप हैं. इन सभी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. एक तरफ सोने की बढ़ती कीमत से इस बिजनेस पर असर हुआ है वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन से पूरा बिजनेस ही ठप्प हो गया है. इसे लेकर सर्राफा व्यवसायियों भारी चिंता में है. कुछ व्यावसायियों ने दै. ‘आज का आनंद’ से अपनी राय जाहिर की.
अगस्त तक बिजनेस का मौका मिलना कठिन
25 मार्च को गुढीपाड़वा था. 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इन दोनों मुहूर्त पर बड़ी मात्रा में सोने की खरीदी की जाती है. व्यवसायी वर्ष भर इसकी तैयारी करते हैं. लेकिन दोनों ही मौकों पर लॉकडाउन की वजह से हमारा खर्च तो जारी है, लेकिन बिजनेस पूरी तरह से बंद है. शादी और एंगेजमेंट भी लॉकडाउन की भेंट चढ़ गए. इन सबका असर सर्राफा बिजनेस पर हुआ है. लॉकडाउन कब खत्म होगा. यह मालूम नहीं. लेकिन अब त्यौहारों का सीजन नहीं है. ऐसा लगता है कि सीधे अगस्त महीने में श्रावण में इस बिजनेस में उछाल आएगा. तब तक रोज का खर्च कैसे पूरा किया जाए, यह बड़ा सवाल हमारे सामने है. इसकी चिंता में हम दिन काट रहे हैं.
- राहुल सोलंकी, सोलंकी ज्वेलर्स (भोसरी) (9890719116)