गुढी पाड़वा के मुहूर्त पर बाजारों में दिखा खासा उत्साह
सर्राफा, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट में अच्छे काराबोर की उम्मीद : ग्राहकों के साथ व्यापारियों ने भी की तैयारी
भावों में वृद्धि के कारण खरीदी कम होगी.
सोने के भावों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकी तो होगी लेकिन खरीदी की मात्रा कम होगी. अभी तक तो ग्राहकी नहीं हुई है लेकिन शुभ मुहूर्त और मान्यता के अनुसार लोग खरीदी करेंगे लेकिन मात्रा कम होगी. यदि कोई ग्राहक पहले इस मुहूर्त पर 10 ग्राम सोना खरीदता था तो अब वह 5 ग्राम या 2 ग्राम खरीदेगा. भावों में वृद्धि होने से ग्राहकों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. ग्राहकों की कमी के बावजूद दैनिक खर्च में कोई कमी आ रही है इसलिए व्यापारियों के हाल बेहाल है. सोने की कीमत में हुई भारी वृद्धि का भी व्यापार पर असर पड़ेगा.
राहुल सोलंकी, सोलंकी ज्वेलर्स, भोसरी